Plant fruiting plants to make your occasion Special
विवाह, गृहप्रवेश, जन्मदिन, मुंडन, श्राद्ध आदि के अवसर को विशेष बनाने के लिए फलदार पौधे लगाएं।
हम सब संकल्प लें कि हर जन्मदिन पर एक पौधा लगायेंगे। जब सभी पेड़ों का महत्व समझेंगे, पौधरोपण के लिए आगे आयेंगे, उन्हें बचाने के लिए आगे आयेंगे, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। हमारा जीवन इन पेड़-पौधों पर ही निर्भर है।
“प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है”
प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर करते हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं सन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल सन्तुलित रहेंगे। यदि प्रकृति असन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी असन्तुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदायें कहर ढाने लगेंगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं। पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसीलिए हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को पूरा महत्व दिया। वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही मानवता को बाढ़, भूकंप और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदायें झेलनी पड़ रही हैं। पिछले कुछ दशकों में वनों की अंधाधुंध कटाई हुई है। जिससे वन क्षेत्र में काफी कमी आई है। भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए।
Mission Hariyali
विवाह, गृहप्रवेश, जन्मदिन, मुंडन, श्राद्ध आदि के अवसर को विशेष बनाने के लिए फलदार पौधे लगाएं। आज के दौर में पृथ्वी पर का सबसे बड़ा मूल्यवान कीमती चीज हरा पौधा ही है। आप सभी लोग किसी भी शुभ अवसर पर कहीं भी जाएं तो कोई भी गिफ्ट के साथ-साथ एक हरा पौधा अवश्य देने का प्रचलन बनाएं ।
श्राद्ध मे बारहवीं के मौके पर भोज के समय ब्राह्मणों व श्राद्धकर्म में आये हुए इच्छुक लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फलदार पेड़ जैसे (अमरूद ,कटहल,शरीफ आदि का पौधा) निःशुल्क वितरण कराए। उपलब्ध कराये गये पौधों को रोपित करने और वृक्षपालन का संकल्प भी दिलाये ।
यह प्रयास आपके अवसर को विशेष बनाने मे असरदार होगा।
हम आपको पौधा उपलबद्ध करने मे मदद करेगे। हमारे नंबर पर व्हाट्स एप करे ।